Indian News : आज कल आईएएस ऑफिसर अभिषेक सिंह बेहद ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, उन्हें गुजरात चुनाव के दौरान अपनी कार के साथ फोटो शेयर करने की वजह से उन्हें प्रेक्षक के पद से हटा दिया गया था. वहीं पद से हटाए जाने के बाद से ही वे बिना छुट्टी लिए गायब हैं. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सस्पेंड भी कर दिया है.

धोखा मिलने पर सुसाइड तक करने की सोची
बात करें आईएएस अभिषेक सिंह की तो उनकी लाइफ बेहद ही रंग-बिरेंगे किस्सों से भरी हुई है. उनकी लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. कॉलेज के दिनों मे उन्होंने जिनसे बेइंतहां प्यार किया उसी ने उन्हें प्यार में धोखा दे दिया. इस धोखे के बाद अभिषेक ने सुसाइड तक करने के बारे में सोचा, लेकिन बाद में जैसे-तैसे करके उन्होंने खुद के संभाला और उसी के बाद यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गए. तैयारी ऐसा करी की साल 2011 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर IAS Officer का पद हासिल कर लिया.

वहीं मात्र एक साल बाद ही अभिषेक ने आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal IAS) से शादी भी कर ली. बता दें अभिषेक दुर्गा को 2009 से ही जानते थे. परीक्षा की तैयारी के दौरान ही उनकी मुलाकात दुर्गा शक्ति नागपाल से हो गई थी. दुर्गा शक्ति नागपाल भी एक जानी मानी आईएएस ऑफिसर हैं और वहीं अभिषेक के पिता खुद एक रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर हैं.      




म्यूजिक और एक्टिंग का है शौक
इसके अलावा बता दें कि अभिषेक को म्यूजिक और एक्टिंग का भी काफी शौक था. वे मशहूर गायक जुबीन नौटियाल के साथ भी एक म्यूजिक एल्बम में काम कर चुके हैं. इसके अलावा अभिषेक ने Netflix पर रिलीज हुई ‘दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) वेबसीरीज के दूसरे सीजन में भी काफी अहम रोल निभा चुके हैं.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page