Indian News : नई दिल्ली | यूपी डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं। सिराथू विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को 6832 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है।

मौर्य ने अपनी हार स्वीकर करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है।

विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को शानदार जीत मिली है लेकिन यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें पल्लवी पटेल ने 6832 मतों से हरा दिया है।




समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल एनडीए में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल की छोटी बहन हैं। अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री हैं।

You cannot copy content of this page