Indian News : अंबिकापुर । चांदनी बिहारपुर में जंगली जानवरों का आतंक बरकरार है। भालू, हाथी, तेंदुआ के बाद आमदमखोर बाघ की आमद से ग्रामीण दहशत में है। कोरिया जिले में कई जान लेने के बाद आदमखोर बाघ गुरुघासी राष्ट्रीय उद्यान के रास्ते सूरजपुर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र बिहारपुर चांदनी के भुंडा गांव से लगे जंगल में पहुंच गया है, जहां पर उसने पूर्व सरपंच तेजबली चेरवा की 8 वर्षीय नातीन को शिकार बनाने की कोशिश की।
ग्रामीणाें ने हल्ला कर बाघ को भगा दिया। बालिका राधिका अपने पिता राजेश और मां के साथ पगडंडी रास्ते से मधार गांव जा रहे थे। मधार काेरिया जिला में आता है और भुंडा से एक किलाेमीटर दूर है। बताया गया है कि रेंजर इलाके में नहीं रहते हैं। वे इससे पहले यहां 26 जनवरी काे आए थे। इसके बाद जब उन्हें घटना की जानकारी मिली, ताे कहने लगे अंबिकापुर में हूं, जल्दी आ रहा हूं।
घासीदास राष्ट्रीय उद्यान रेहण्ड परिक्षेत्र पार्क महुली के रेंजर ललित साय पैकरा ने बताया गया कि मुझे भी बाघ द्वारा हमले की कोशिश की जानकारी मिली है। अभी तो अंबिकापुर में हूं। अब भागा-भागा महुली कार्यालय आ रहा हूं। सुबह मैं भी जाऊंगा बाघ की निगरानी में। क्षेत्र में तेंदुआ का पंजा जंगल में लगाए गए कैमरे में कैद हो रहा है।