Indian News
जयपुर : राजस्थान के अजमेर जिले की एक अदालत ने 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई और 58 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश बीएल जाट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि दोषी द्वारा किए गए घृणित कृत्य को देखते हुए उसके प्रति कोई नरमी नहीं बरती जा सकती है। विशेष लोक अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने बताया कि इसके बाद अदालत ने दोषी सांवर लाल माली को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई और उसपर 58 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।