Indian News : दुर्ग | दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में खुलेआम दबंगई और गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक के घर में पहले कार में तोड़फोड़ की। जब वो पुलिस से शिकायत करने पहुंचा तो उन्होंने उसकी कार को आग के हवाले कर दिया। साथ ही साथ महिला और बच्चों से भी मारपीट की।
Read more >>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
शिकायतकर्ताओं का आरोप है : पूरे मामले में जेवरा सिरसा चौकी पुलिस की लचर कार्यशैला सामने आ रही है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है, यदि चौकी पुलिस ने कार को तोड़ने की घटना के दौरान ही कार्रवाई की होती तो आरोपी उनके घर के सामने खुलेआम दबंगई करते हुए कार को आग नहीं लगाते। इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज किया है।
Read more >>>>>Road Accident : सूरजपुर में भीषण सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत…….| Chhattisgarh
शराब के नशे में कार को चलाया : जानकारी के मुताबिक जेवरा सिरसा में जो झगड़ा हुआ है, वो यादव और गोस्वामी परिवार के बीच हुआ है। मनोज यादव नाम युवक सुभद्रा गोस्वामी से 30 नवंबर को कार मांगकर ले गया था। उसने शराब के नशे में कार को चलाया तो वो कहीं टकरा गई। जब मनोज कार को घर छोड़ने आया तो सुभद्रा गोस्वामी उस पर चिल्लाने लगी और कार बनवाकर देने को कहा।
Read more >>>>>मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 4 दिनों तक लुढ़केगा रात का पारा……..| Chhattisgarh
इसके बाद रात 8 बजे फिर से मनोज यादव शराब के नशे में धुत होकर अपने दोस्तों के साथ पहुंचा और गोस्वामी के घर के बाहर खड़ी कार में डीजल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। उस समय वहां सोनिया गोस्वामी अपने बच्चे के साथ खड़ी थी तो उसने उसका विरोध किया और चिल्लाने लगी। इस पर उन लोगों ने उसके और बच्चों के साथ भी मारपीट की।
>>>>>>>>>>शादी करने जा रही है, भारत की स्टार Badminton Player पीवी सिंधु……..
पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया : घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया है। सुभद्रा गोस्वामी की शिकायत पर पुलिस ने मनोज यादव, प्रकाश यादव और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं शिवानी यादव की शिकायत पर सोनिया गोस्वामी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153