Indian News : निमोठा। आज-कल किसी से भी ईमानदारी की उम्मीद नहीं की जा सकती है। लेकिन शादी समारोह में पहुंची एक युवती ने ईमानदारी दिखाई। जिसके बदले में उसे 1 लाख का ईनाम (Girl Got Reward In Marriage) भी मिला। पूजा मेहरा ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। शादी समारोह में खाना खाने गई युवती को करीब 5 लाख की सोने की चेन मिली। जिसके बाद युवती ने चेन मालिक को घर जाकर लौटाया। युवती की ईमानदारी से खुश होकर चेन मालिक ने उसे एक लाख का चेक दिया।
जानकारी के अनुसार केशोरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के निमोठा के रहने वाले प्रभु लाल मीणा के पुत्र देव की शादी का समारोह केशोरायपाटन में बालाजी मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ। जहां खाना खाने के दौरान निमोठा निवासी राजू उर्फ राजेन्द्र मीणा की करीब 5 लाख रुपए की सोने की चेन गुम हो गई।
उन्होंने ढूंढने के प्रयास किया, लेकिन चेन नहीं मिल पाई। समारोह में खाना खाने के दौरान निमोठा निवासी पूजा मेहरा को खोई हुई चेन मिल गई। युवती ने अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए घर जाकर चेन मालिक राजू मीणा को लौटाई।
वहीं, युवती की ईमानदारी से खुश होकर चेन मालिक राजू उर्फ राजेन्द्र मीणा ने 1 लाख रुपए का चेक देकर उसको सम्मानित किया। राजू मीणा ने कहा की पूजा ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर चेन वापिस की, ईमानदार लोग आज कल बहुत ही काम मिलते है।
@indiannewsmpcg
Indian News