Indian News : रायपुर | आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय , प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल व प्रदेश प्रवक्ता विजय झा ,युवा साथी अन्यतम शुक्ला और प्रद्युमन शर्मा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक संयुक्त प्रेसवार्ता ली जिममें केंद्र की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने जो बातें प्रमुखता से रखी है उनमें मुख्य इस प्रकार है | जैसे ही इंडिया गठबंधन में आप और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट बंटवारे पर बातचीत सफलतापूर्वक संपन्न होने की खबर सामने आई, बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को ईडी के साथ सीबीआई के माध्यम से गिरफ्तार करने के लिए एक मेगा-प्लान (महा-षड्यंत्र) तैयार किया है।
पिछले दो दिनों से हम सभी लगातार सुन रहे हैं कि AAP और कांग्रेस के बीच इंडिया गठबंधन की बातचीत सफल निष्कर्ष पर पहुंच रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कई राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था की घोषणा की जाएगी। वही पिछले कुछ महीनों से जब यह स्पष्ट नहीं था कि बातचीत सफल होगी या नहीं, तो बीजेपी खुश थी | आज पुख्ता तौर पर जैसे ही यह खबर सीट बंटवारे के नतीजे तक पहुंची, बीजेपी में सदमे की लहर दौड़ गई और बीजेपी की केंद्र सरकार में हड़कंप मच गया है। बीजेपी ने गठबंधन तोड़ने के लिए मेगा प्लान (महाषडयंत्र) रचना शुरू कर दिया है।हम आज इस योजना का पर्दाफाश करने के लिए यहां हैं और प्रेस वार्ता कर प्रदेश की जनता को जागरूक कर रहे है कि कैसे लोकतंत्र को कुचलने की भाजपा नाकाम कोशिश कर रही है।
Read More >>>> राजिम कुंभ कल्प की आज से शुरुआत, देशभर के संतों का होगा समागम….
कल से AAP के वरिष्ठ नेताओं को कई विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से संदेश मिल रहे हैं कि अगर AAP ने इंडिया गठबंधन नहीं छोड़ा, तो मोदीजी अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के माध्यम से गिरफ्तार कर लेंगे। हम सभी जानते हैं कि पिछले दो वर्षों से मोदी ने नकली दिल्ली शराब घोटाले की जांच के लिए ईडी और सीबीआई को अरविंद केजरीवाल पर लगा दिया है।
पिछले दो साल में 1000 से ज्यादा छापे मारे गए, 7 बार ईडी ने समन भेजा, कई नोटिस सीबीआई ने भेजे, अरविंद से 9 घंटे तक पूछताछ हो चुकी है, लेकिन सीबीआई और ईडी दोनों किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाईं और न ही एक पैसा या कोई ठोस सबूत का टुकड़ा ढूंढ पाई है फिर भी विपक्ष को समाप्त करने की जिद में अलग अलग हथकंडे अपना कर लोकतंत्र का गला घोट रही है। हम यह भी देख रहे की इंडिया गठबंधन लगातार मजबूत हो रहा है और कई दौर की वार्ता के बाद अब ठोस गठबंधन सामने आ रहा है, तो मोदीजी को डर है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव हार न जाएं।
हमें जो बताया गया है वह यह है कि बहुत जल्द, 1 या 2 दिनों में, सीबीआई अब सीआरपीसी की धारा 41ए के तहत एक नोटिस जारी करने जा रही है और उसके तुरंत बाद, अगले 1 या 2 दिनों में – सीबीआई और ईडी दोनों अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। हमें यह भी बताया गया है कि अगर आप इंडिया गठबंधन छोड़ती है, तो सीबीआई अरविंद केजरीवाल को नोटिस नहीं भेजेगी या गिरफ्तार नहीं करेगी। लेकिन आप ऐसी पार्टी नहीं है जो मोदी जी या उनकी किसी एजेंसी से डरती हो – चाहे वह सीबीआई हो या ईडी। आम आदमी पार्टी इस देश के लोगों के लिए लड़ती रहेगी।’ आप इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153