Indian News : कोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा खदान में पुराने 3 नंबर वर्कशॉप में खड़ी 100 टन वजनी क्षमता वाले विमल कंपनी की डंपर में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है ठेका कंपनी की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। कंटिग के कार्य के दौरान मॉनिटरिंग के लिए कोई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है की ये डंपर सर्वे ऑफ हो चुके हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जारी टेंडर के तहत इनके कटिंग का कार्य चल रहा था। ठेका कर्मचारियों द्वारा इन डंपरों से बिना ज्वलनशील सामान निकाले ही गैस युक्त कटिंग मशीनों द्वारा कटिंग किया जा रहा था, जिससे चिंगारी संभवत डंपर के टायर और डीजल चेंबर में जा पहुंची। इसके कारण आग ने पूरे डंपर को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं अचानक से आग लगने के बाद आसपास के लोग वहां से भाग खड़े हुए। आग से उठने वाली धुएं के काले गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे थे। आग की सूचना मिलते ही विभागीय फायर ब्रिगेड की वाहन मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया गया।

Read More >>>> PM मोदी इस दिन करेंगे चुनावी सभा को संबोधित…| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page