Indian News : गाजियाबाद | दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे के आसपास एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई। इससे गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है। फायर डिपार्टमेंट गाजियाबाद के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पॉल ने बताया की वैशाली के फायर स्टेशन में मंगलवार सुबह करीब 5:15 बजे मकनपुर इंदिरापुरम में फ़र्नीचर के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से अग्निशमन अधिकारी सहित फायर टैंकर घटनास्थल के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी और काफी तेज थी। फायर यूनिट ने तत्काल आग बुझाना शुरू किया और उस पर काबू पाया। आग में गोदाम में रखा फ़र्नीचर, ई-रिक्शा तथा मोटरसाइकिल जल गए । उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Read More >>>> Raipur : Charan Das Mahant ने साय सरकार को बताया रिमोट कंट्रोल की सरकार।

You cannot copy content of this page