Indian News

नोएडा। Accident उत्तरप्रदेश के नोएडा में सवारियों से भरी बस में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने की घटना नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुई है।

हादसे के वक्त बस में कुल 18 लोग बैठे थे। यह घटना रविवार दोपहर 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर आग लगी बस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बस धू-धू कर जल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।




वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने के 20 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई। 20 मिनट तक ट्रैवलर बस आग का गोला बना रहा। बस में आग लगने की वजह से नोएडा एक्सप्रेस-वे की ट्रैफिक भी कुछ देर तक बाधित रही।

पुलिस ने बताया कि 18 सीटर ट्रैवलर बस नोएडा सेक्टर 37 की ओर जा रही थी। पंचशील अंडरपास पहुंचते ही बस के इंजन से धुआं निकलने लगा। बस के ड्राइवर ने आग लगते ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page