Indian News : पश्चिम-बंगाल। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के पानीटंकी में लगी भीषण आग में 11 दुकानें जलकर राख हो गई है। नुकसान की रकम कई लाख रुपये है। स्थानीय लोगों ने नेपाल जाने वाले अंतरराष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खोरीबारी के पानीटंकी स्थित बाजार में आग की लपटों को उठते हुए देखा। जिसके बाद आनन-फानन में अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर सबसे पहले नक्सलबाड़ी दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बाद में माटीगाड़ा और सिलीगुड़ी से दो दमकल गाड़ियां और नेपाल के मेचीनगर नगरपालिका से एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके बाद तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया। तब तक 11 दुकानें जलकर राख हो गई थी। व्यवसायियों का प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग में सौंदर्य प्रसाधन, किराने का सामान, मोटर वाहन पार्ट्स, कपड़े की दुकानें, होटल जलकर खाक हो गए। खबर पाकर खोरीबाड़ी पुलिस, एसएसबी जवान मौके पर पहुंचे। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Read More >>>> खुले ड्रेन में गिरे 5 लोग, 1 की मौत…..

You cannot copy content of this page