Indian News : मणिकोंडा | हैदराबाद के मणिकोंडा के चित्रपुरी हिल्स में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को 15 से ज्यादा कुत्तों ने घेर लिया। इस दौरान करीब 40 सेकंड तक वह महिला कुत्तों से खुद को बचाती रही। इसका वीडियो कॉलोनी में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
वीडियो में वह महिला पहले तो उन कुत्तों भगाती दिखती है, बाद में खुद लड़खड़ाकर गिर पड़ती है। इसके बाद वह संभलती है और उठकर वहां से जान बचाकर भागती है। हालांकि ये कुत्ते महिला के पीछे-पीछे जाने लगते हैं।कुछ देर में वहां एक बाइक सवार आता है, महिला उसके पास पहुंच जाती है। थोड़ी देर में एक आदमी दौड़ता हुआ आता है और उन कुत्तों को खदेड़ देता है।
Read More>>>>मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला
घटना के बाद महिला के पति ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि मेरी पत्नी किस्मत वाली थी, उसकी जगह बच्चे-बूढ़े होते, तो कैसे बचते।महिला के पति ने सोशल मीडिया पर अपनी कॉलोनी में आवारा कुत्तों के खतरे को उजागर किया। उन्होंने वहां रहने वाले लोगों से अपील की और कहा कि वे अपनी कॉलोनी में आवारा कुत्तों को खाना न खिलाएं। उन्हें गेट के बाहर खिलाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153