Indian News : कौशांबी | कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में पेड़ काट रहे एक व्यक्ति की डाल के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के अहिरारा गांव के इंद्र बहादुर (40) ककोढ़ा गांव के पास बरमतपुर कुटी के पास एक पेड़ की डाल काट रहा था, इसी बीच डाल अचानक उसके ऊपर ही गिर गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में राम बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों के अनुसार यह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायल को मूरतगंज स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Read More >>>> BSP सुप्रीमो मायावती आज इन जिलों में करेंगी चुनावी सभाएं | Madhya Pradesh