Indian News : सासाराम | रोहतास के तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदनपुरा में बिजली तार की चपेट में आने से बिजलीकर्मी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने शव सौंपने से इंकार कर दिया। समझाने पर 14 घंटे बाद रविवार को पुलिस को सौंपा गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। बजाज कंपनी के ठेके पर चल रहे बिजली कार्य में बहेरा ग्राम निवासी कृष्ण यादव (28) काम कर रहे थे।
शनिवार को 11,000 बिजली ब्रेक कर 440 में काम चल रहा था। इस क्रम में शनिवार देर शाम शॉर्ट-सर्किट से युवक को जोरदार झटका लगा और पोल से गिरकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना कल देर शाम की बताई जाती है। मृतक के घर के सामने ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे। रविवार को थानाध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों के समझाने पर परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा। पुलिस ने 14 घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है।
Read More >>>> बड़ा हादसा, नदी में नहाते समय डूबे 4 बच्चे…| Uttar Pradesh