Indian News : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक अजीब और गरीब मामला सामने आया है। जहां पर नया पुलिया गायब होता हुआ दिखाई दिया है। जिसको लेकर इन दिनों क्षेत्र में चर्चाएं जोरो पर है। तस्वीरों में नजर आ रही नदी भैयाथान विकासखंड के ग्राम करकोली और धरतीपारा के मार्ग पर स्थित है। जिसमें पुलिया का निर्माण होना था, जिसको लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था। शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए यहां के ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराने के लिए इस नदी पर 47 लाख 60 हजार रुपए की मंजूरी दी थी।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

जिले के RES विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि एक अच्छे पुल का निर्माण ग्रामीणों के आने-जाने के लिए किया जा सके, लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी के कारण आज भी यहां के ग्रामीण पहले की तरह ही नदी पार कर करकोली से धरतीपारा जाने को मजबूर है।

Read More >>>> Gender बदल कर की दोस्त के साथ शादी, पढ़िए पूरी ख़बर…..




सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जांच कमेटी ने नदी पर से गायब हुई पुलिया तो जरूर खोज निकालेगी, लेकिन जिस जगह के लिए पुलिया की आवश्यकता थी, वहां आज भी ग्रामीणों को नदी पार कर ही एक तरफ से दूसरे तरफ जाना पड़ रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि, ग्रामीणों की इस समस्या का निदान शासन-प्रशासन कब तक करता है और इस जगह पर पुल का निर्माण कब होता है।

Read More >>>> देवर ने किया भाभी के साथ दुष्कर्म, पति को बताई आपबीती | Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page