Indian News : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लूटपाट हत्या जैसी बड़ी वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। धक्का मुक्की के कारण एक बार फिर सनसनीखेज हत्याकांड की घटना सामने आई है। युवक धार्मिक यात्रा में सम्मिलित होने के लिए अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। एक युवक को पकड़ा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। यह पूरा मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। घटनाक्रम को लेकर एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक परदेशीपुरा क्षेत्र के रहने वाले शुभम पिता नरेंद्र रघुवंशी की हत्या की घटना घटित हुई है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

मृतक के गले पर किसी नुकीली वस्तु से वार किया गया है। अधिक खून निकलने के कारण अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक शुभम अपने दोस्तों के साथ धार्मिक यात्रा में शामिल होने सुबह घर से निकला था। यह धार्मिक यात्रा श्री रणजीत हनुमान मंदिर से निकलकर जा रही थी। मृतक अन्नपूर्णा के नजदीक महू नाका चौराहे पर यात्रा का इंतजार कर रहा था की तभी वहीं पर खड़े हुए कुछ युवकों से धक्का मुक्की को लेलकर विवाद हो गया।

Read More >>>> राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर से चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, बसें भी होंगी शुरू…..




जिसके बाद अचानक से आक्रोशित होकर आरोपी युवकों ने शुभम पर वार कर दिया। जिससे उसके गले पर चोट पहुंची। यह देखकर आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। शुभम के दोस्त घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक युवक को पकड़ा है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Read More >>>> दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी…..

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page