Indian News : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार में जुट गई है। प्रचार प्रसार का जोरो शोरो से तैयारियां चल रही है। रायपुर पश्चिम और ग्रामीण में पार्टी कार्यकर्ता केजरीवाल की गारंटी लेकर डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं। दिल्ली और पंजाब के नेता भी प्रचार की कमान संभालेंगे।
हर विधानसभा क्षेत्र में पंजाब के विधायकों की तैनाती होगी । हर विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं। चुनावी प्रचार प्रसार के लिए आप पार्टी नुक्कड़ नाटक के जरिए भी माहौल बनाने का प्रयास करेगी। वहीं बता दें कि आप पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
स्टार प्रचारकों की सूची में 37 नेताओं के नाम है, जिसमें स्टार प्रचारक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, राघव चड्ढा, हरभजन सिंह और आतिशी भी स्टार प्रचारकों की सूची में हैं।