Indian News

बालासोर: Aamir Khan House Sealed ओडिशा के बालासोर में हाल ही में हुए ट्रेन हादसे को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मामले में सीबीआई ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जेई आमिर खान के घर को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई की टीम ने आमिर खान से पूछताछ की थी, लेकिन इसके बाद वह पूरे परिवार के साथ फरार था। इसके बाद सीबीआई की टीम आमिर खान की तलाश करते हुए उनके घर पहुंची, जहां पूरा परिवार गायब था। आस-पड़ोसियों से भी उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने उसका घर सील कर दिया।

Aamir Khan House Sealed बता दें कि ट्रेन हादसे के 6 जून को मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया था। ट्रेन हादसे की जांच के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने आमिर खान सहित रेलवे के कई अधिकारियों से पूछताछ की और सभी को छोड़ दिया। वहीं, सीबीआई की टीम सोमवार को फिर से आमिर खान के घर पूछताछ के लिए पहुंची, लेकिन उनके घर पर ताला लटका मिला। इसके बाद अधिकारियों ने पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अंतत: सीबीआई ने घर को सील कर दिया।




रिपोर्ट के मुताबिक देश की तीसरी सबसे बड़ी रेल दुर्घटना मामले (Balasore Train Accident) में रेलवे के 5 अधिकारी एजेंसी के रेडार पर हैं। इनमें बहानागा बाजार रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सहित 5 कर्मचारी शामिल हैं। ये चारो रेलकर्मी सिग्नलिंग और ट्रेनों को पास देने के काम से जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि पांचों रेलकर्मी अभी ऑन ड्यूटी हैं और सीबीआई की ओर से उन्हें समय-समय पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम सात बजे के आसपास एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिससे उसके अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय दूसरी लाइन से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस के आखिरी कुछ डिब्बों से कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे टकरा गए।

You cannot copy content of this page