Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरु हो गया है. आज मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सहित कुल 7 लोगों ने आप पार्टी से इस्तीफा दिया है.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ 6 पदाधिकारियों ने भी पार्टी को छोड़ दिया है । आप के इंडिया गठबंधन में शामिल होने से हुपेंडी के साथ बाकी नेता नाराज चल रहे थे | मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोमल हुपेंडी ने मीडिया को इस्तीफे की घोषणा करते हुए बताया कि आज पार्टी के सदस्य से इस्तीफा दे रहा हूं | विधानसभा में सही परिणाम नहीं रहा है और वोट परसेंट भी गिरा हैं | कोमल हुपेंडी के मुताबिक इंडिया गठबंधन के कारण छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान हुआ था ।

उन्होंने बताया कि साल 2016 में वे शासकीय नौकरी छोड़ आप पार्टी में सदस्यता लिया था | दूसरे पार्टी में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोई विचार नहीं है | वहीं आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के इस्तीफे पर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता प्राटी डरी और घबराई हुई है | इसलिए छोटी प्राटियों के नेताओं को प्रलोभन देकर अपने दल में शामिल कर रही है ।

You cannot copy content of this page