Indian News : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और समन जारी किया है. अमानतुल्लाह खान को ED का समन वक्फ वोर्ड मामले में मिला है. ईडी ने आम आदमी पार्टी विधायक को इस मामले में 29 अप्रैल को ईडी हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए बुलाया है. ED अमानतुल्लाह खान से दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में पूछताछ करेगी. प्रवर्तन निदेशालय ने AAP विधायक से इस मामले से संबंधित डॉक्यूमेंटस भी साथ लाने को कहा है.
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
इससे पहले दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली थी. कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी थी. अमानतुल्लाह को कोर्ट में पेश किया गया था. अब इस मामले मे 9 मई को सुनवाई होगी.
दरअसल, अमानतुल्लाह खान को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए कई बार समन जारी किया गया था, लेकिन AAP विधायक ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ईडी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था. फिर अमानतुल्लाह ईडी के समक्ष पेश हुए थे. हालांकि बाद में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि अमानतुल्लाह ईडी के एक समन पर जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए, जबकि ईडी ने उन्हें पेश होने के लिए कई बार समन किया था. कोर्ट के इसी आदेश का पालन करते हुए अमानतुल्लाह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए और पेशी के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी.
Read More>>>बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज गर्मी का दौर फिर शुरू | Madhya Pradesh
इससे पहले बीते हफ्ते भी आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे. ओखला विधायक पर आरोप है कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के रूप में उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया. इसके साथ ही उन्होंने वक्फ की संपत्तियों को किराए पर दिया है. तब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अमानतुल्लाह ईडी ऑफिस पहुंचे थे. दरअसल उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे शीर्ष अदालत ने खारिज कर दिया था और ईडी के सामने पेश होने का आदेश दिया था.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153