Indian News : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में आप ने कुल 11 प्रत्याशियों का नाम शामिल है. पार्टी ने इससे पहले जो उम्मीदवारों की घोषणा की थी उस पहली सूची में 10 और दूसरी सूची में 12 प्रत्याशियों का नाम शामिल था.
Read More>>आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों का कलेक्टर व SP ने लिया जायजा
Announcement 📣
— AAP (@AamAadmiParty) October 12, 2023
Third list of candidates for Chhattisgarh Assembly Elections 2023 is here.
All the best to all the candidates ✌️🏻
इस बार चलेगी झाड़ू ! 🔥#ChhattisgarhMangeKejriwal pic.twitter.com/DKuMgb9EGb
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरी है. दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आप का छत्तीसगढ़ में फोकस है ।
सूची में बैकुंठपुर से डॉ. आकाश जायसवाल, कटघोरा से चंद्रकांत डिक्सेना, लोरमी से मनभाजन टंडन, मुंगेली से दीपक पात्रे, जैजैपुर से दुर्गा लाल केवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जसवंत सिंह, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पंडरिया से चमेली कुर्रे, बस्तर से जगमोहन बघेल, जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153