Indian News : बेमेतरा | रानी लक्ष्मी बाई जयंती के उपलक्ष्य मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बेरला द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला गया ज्ञात हो की इस दिन को अभाविप शक्ति दिवस के रूप मे मनाती है शोभायात्रा बेरला के नगर पंचायत से शुरू होकर प्रमुख चौराहों से होते हुए गौठान चौक मे समाप्त हुई जिसमे विद्यालय तथा महाविद्यालय के लगभग 600 विधार्थियों ने भाग लिया तथा उत्साह वर्धक नारों से निरंतर जयघोष करते रहे।

शोभायात्रा मे छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई, भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, ज्योतिबा फुले जैसे विभिन्न नारी शक्तियों के वेषभूषा को धारण कर समाज को संदेश देने का प्रयास किया। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। अतिथि के रूप मे ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से ब्रह्मा कुमारी सुनीता दीदी कार्यक्रम काव्य पाठ और नाट्कीय प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही जिसने नारियों के सामर्थ्य और उपलब्धियों से समाज को प्रेरणा देने का कार्य किया कर्यक्रम मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विभाग छात्रा प्रमुख मुस्कान कोठारी, दुर्गेश वर्मा, नगर अध्यक्ष अंकुश् साहू, नगर मंत्री किशन साहू ने आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की |

इस अवसर पर नगर सहमंत्री हेमाल्या पाटिल गुंजल वर्मा महाविद्यालय प्रमुख चंचल चौबे ईश्वर निषाद संगम सिन्हा लवकुश साहू निशा साहु, झमिता मनोरमा गंधर्व साहू मेहुल आदित्य देवांगन, प्रवीण, लोचन साहू, दुर्गेश साहू गुलाब उमेश पप्पू ध्रुवे, मुदित देवांगन, मयंक कैम्पस कार्यकारणी सदस्य मेनका साहू, मेघा नायक, युराज वर्मा, सरस पाण्डेय योगदास साहू, शिवम् सोनी, भूलेश्वरी, नीलिमा, यसराज, रानी कौसिल्या, कमलेश साहू, रौशनी चेतना टेमन श्रेया, खोमेश्वरी, संजना एवं बेरला विद्यालय एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page