Indian News : इंदौर । मध्य प्रदेश के इंदौर में आज फिर डीएवीवी में एबीवीपी का प्रदर्शन जारी है । एमबीए फर्स्ट ईयर का पेपर लीक मामले को लेकर मामला गंभीर होता नजर आ रहा है । बता दें कि आज फिर तीसरी बार पेपर लीक होने से कार्यकर्ता नाराज हैं । आज एमबीए फर्स्ट ईयर का अकाउंट्स का पेपर था । एबीवीपी के गुस्साए कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी बिल्डिंग पर ताला लगा दिया है । एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी पर सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया है । वहीं एग्जाम के 1 दिन पहले ही प्रश्न-पत्र आउट हो गया था, जिसे लेकर विद्यार्थियों ने मौजूदा अधिकारियों को लिखित ज्ञापन सौंपा है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बता दें कि कल भी इसी मुद्दे पर डीएवीवी में प्रदर्शन हुआ था । दरअसल, बीते दिन भी DAVV में एमबीए फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में कॉन्टिटीटिव सब्जेक्ट का पेपर गलत पाया गया । इसके साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप पर पहले पेपर आ गया, जिस पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा है और उचित कार्रवाई की मांग की है । वहीं, मामले को लेकर सार्थक जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मामले पर गौर फरमाया जाए और जल्द-से-जल्द एक्शन लेते हुए कार्रवाई की जाए।

Read More>>>पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 15 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page