Indian News : बीरभूम, पश्चिम बंगाल। ‘काचा बादाम’ (#KachaBadam) इस शब्द के साथ ही कई तरह की तस्वीरें आंखों के सामने आने लगती है। चंद दिनों पहले तक इस शब्द का कोई मायना नहीं था, लेकिन आज की तारीख में सोशल मीडिया (Social Media) के सभी प्लेटफार्म पर एक गीत बजने लगता है, और अधिकांश लोग थिरकते हुए नजर आते हैं। इस ‘काचा बादाम’ (#KachaBadam) को गीत की तर्ज पर गाकर रातों—रात फेमस हुए भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) सड़क हादसे (Road Accident) में बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
कार चलाना सीख रहे थे
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कच्चा बादाम (#KachaBadam) फेम सिंगर भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) का बीरभूम में एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया। भुबन (Bhuban Badyakar) के सीने में चोट लगी है। भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) का एक्सीडेंट सोमवार को हुआ। भुबन ने हाल ही में एक कार (CAR) खरीदी है। हादसा तब हुआ जब भुबन कार चलाना सीख रहे थे। हादसे के बाद कच्चा बादाम फेम सिंगर को सुपर स्पेशियलिटी में एडमिट कराया गया।
बदल गई जिंदगी
बता दें कि भुबन वाड्याकर (Bhuban Badyakar) पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मूंगफली बेचने का काम करते थे और मूंगफली (Ground Nuts) बेचते वक्त कच्चा बादाम (#KachaBadam) गाना गाते थे। ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो गया, जिसके बाद भुबन वाड्याकर मशहूर हो गए। गौरतलब है कि भुबन वाड्याकर ने हाल ही में एक म्यूजिक कंपनी के लिए कच्चा बादाम गाने का वीडियो शूट भी किया। उन्हें कई कंपनियों और टीवी शो से ऑफर मिल रहे हैं। उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है।