Indian News : भिलाई-3 | महापौर निर्मल कोसरे नए राशन कार्ड बनाने के लिए नगर निगम द्वारा विभिन्न वार्डों में श्रृंखलाबद्ध आयोजित शिविर के पहले दिन औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने संलग्न कर्मचारियों से पात्रता अनुसार सभी आवेदकों का राशन कार्ड बनाने में सहयोगात्मक रुख अपनाने को कहा।
‌ महापौर निर्मल कोसरे ने आज वार्ड 1 इंदिरा नगर हथखोज, वार्ड 7 विश्व बैंक कालोनी, वार्ड 11 विद्युत मंडल कालोनी, वार्ड 17 शांति नगर, वार्ड 23 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चरोदा, वार्ड 29 जोन 3 चरोदा एवं वार्ड 35 जी. केबिन – पी. पी. यार्ड कालोनी में आयोजित राशन कार्ड शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नजर आ रही खामियों को दूर करने का निर्देश कर्मचारियों को देते हुए ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदों के राशन कार्ड बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एपीएल और बीपीएल परिवारों को शासन के नियम व शर्तों का पालन करते हुए पात्रता के अनुसार राशन कार्ड प्रदान करने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री कोसरे ने अभी तक राशन कार्ड से वंचित परिवारों से वार्ड में आयोजित शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर स्थलों के निरीक्षण के दौरान एमआईसी में खाद्य विभाग प्रभारी मनोज डहरिया, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री पप्पू चन्द्राकर, इंद्रजीत यादव, युवराज कश्यप, मो. असफाक अहमद सहित संबंधित वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page