Indian News : अभनपुर | शादी का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. जहां एक ड्राइवर ने युवती को प्यार के जाल में फंसा लिया. जब दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ी तो वह युवती को अपने साथ घुमाने ले गया. जहां शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाया. उसके बाद आशिक अपनी बात से मुकर गया. जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि, पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, आरोपी जितेंद्र उर्फ जीतू राव ग्राम डंगनिया जो कि पेशे से ड्राइवर है.जो पीड़िता के गांव हाइवा में रेत और अन्य निर्माण का सामान लेकर जाया करता था. इसी दौरान पीड़िता और आरोपी के बीच जान पहचान हुई. जिसके बाद दोनों में नजदिकियां बढ़ गई. जिसका फायदे उठाते हुए आरोपी ने जनवरी में चंपारण घूमने के लिए ले गया था.

जहां उसने शादी करूंगा कहकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. वहीं जब पीड़िता ने आरोपी को कई बार शादी के लिए बोला तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी की शिकायत थाने में कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे 15 दिन रिमांड पर जेल भेजा गया.

You cannot copy content of this page