Indian News : असम | 9 मई (गुरुवार) को पाथारकंडी अंतर्गत अचिमगंज मदनी गर्ल्स एचएस स्कूल मैदान में उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं का स्कूल प्रशासन ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया । विद्यालय के सहायक शिक्षक बदरुल हक ने कहा कि हमारे विद्यालय की छात्राएं हर वर्ष अच्छे परिणाम प्राप्त कर रही हैं |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
लेकिन इस वर्ष शत-प्रतिशत अच्छे परिणाम प्राप्त करने में सफल रहे । इस दौरान उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि यह शिक्षकों व विद्यार्थी के संयुक्त प्रयास का नतीजा है | उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में बेहतर नतीजे आएंगे |
Read More>>>>Jharkhand के दौरे पर रहेंगे CM विष्णुदेव साय…..
परीक्षा में कुल 93 विद्यार्थी शामिल हुए | इनमें से 93 उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें कुल 75 लेटरमार्क हैं | सादिया तारान्नाम तीन लेटरमार्क 425 अंकों के साथ स्कूल में टॉप की | पहले स्थान पर 40 लोग और दूसरे स्थान पर 53 लोग हैं | अभिभावक और विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153