Indian News : जबलपुर | किताबों के मनमाने दाम को लेकर जबलपुर कलेक्टर के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पूरे जिले में एक साथ कार्रवाई की गई। कलेक्टर के निर्देश पर पांच एसडीएम अपनी टीमों के साथ बुकसेलर्स के पास पहुंचे। जांच के दौरान कई दुकानों में फर्जी आईएसबीएन नंबर की किताबें मिली। एसडीएम अब अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे। इसके बाद इस पर कार्रवाई होगी। बुकसेलर्स से पहले जबलपुर कलेक्टर ने जिले के 60 से ज्यादा स्कूलों की जांच करवाई थी। तब कई तरह की अनियमितता भी मिली थी। कार्रवाई के दौरान कई बुकसेलर ने बताया कि स्कूल जिस पब्लिकेशन की बुक लिस्ट दे रहे हैं, वो पब्लिकेशन उपलब्ध नहीं करवा रहे हैं।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस वजह से अभिभावक कलेक्टर से जाकर शिकायत करते हैं और फिर कार्रवाई हमारे खिलाफ होती है। एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने गोरखपुर की कई बुक दुकानों में अपनी टीम के साथ जाकर जांच की। संगम बुक डिपो में एक ही पब्लिकेशन की बुक, जिसके एक ही सिलेबस थे, अलग-अलग नामों में मिली। दोनों ही पुस्तक का पाठ्यक्रम एक ही था, पर उनके रेट में करीब 100 रुपए का फर्क था। दोनों ही बुक फ्रेंड्स पब्लिकेशन्स की थी। गोरखपुर एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक की सभी बुक के आईएसबीएन नंबरों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान आईएसबीएन नंबर फर्जी भी मिले है।

Read More >>>> महिला डॉक्टर के घर लाखों की लूट, 3 गिरफ्तार…| Madhya Pradesh

You cannot copy content of this page