Indian News : लखनऊ | छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश सहित लखनऊ में अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया लगातार की जा रही है। इस संबंध में आज लखनऊ के अकबर नगर में कुकरैल नदी के किनारे अवैध क़ब्ज़े के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई तभी पुलिस और स्थानीय लोगों में झड़प हो गई।
जिस पर इस मामले में बीजेपी के मंगल झा ने भी विरोध पर उतर आए। विरोध इतना बढ़ गया कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। बता दें कि महानगर मंत्री मंगल झा भी विरोध प्रदर्शन में शामिल थे और केंद्रीय फ़ोर्स ने मौके पर उनकी पिटाई कर दी।