आदतन सटोरिया राजेश मंधानी उर्फ बाठू से सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम एक लाख बीस रूपये जप्त।

चारो सटोरियों से कुल 1,01,960/-रूपये के सट्टा पट्टी सहित जप्त।

सटोरियों के विरूद्ध आगे भी जारी रहेगा कार्यवाही।




Indian News : पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन पर जिले में सट्टा के खिलाफ रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 16.02.2022 को थाना बसंतपुर क्षेत्रन्तर्गत आरोपी राजेश मंधानी उर्फ बाठू पिता स्व. गोविंद दास मंधानी निवासी लालबाग, थाना बसंतपुर से सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 1,00,020/-रूपये, आरोपी संतोश साहू पिता मोती राम साहू निवासी कुंआ चौक नंदई, थाना बसंतपुर से सट्टा एवं नगदी रकम 6,302-रूपये एवं आरोपी अरविन्द्र रंगारी पिता स्व. जगन्नाथ रंगारी निवासी रामनगर वार्ड नं0 30 राजनांदगांव, थाना कोतवाली, जिला राजनांदगांव से सट्टा पट्टी , नगदी रकम 1010/-रूपये, एवं आरोपी दया शंकर पिता स्व. बिसेलाल साहू निवासी इंदरा नगर राजनांदगांव से सट्टा पट्टी नगदी रकम 3,30/-रूपये जप्त कर आरोपीगणों के विरूद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारो सटोरियों को धारा 151 जा.फौ के तहत कार्यवाही कर इस्तागाशा श्रीमान अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया। 
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, उप निरीक्षक भोला सिंह सउनि प्रकाश सोनी, प्र.आर. शंभूनाथ द्विवेदी, प्र.आर. बसंत राव म.प्र.आर. मेनका साहू की सराहनीय भूमिका रही।

You cannot copy content of this page