Indian News : धमतरी | धमतरी जिला खाद्य विभाग ने राइस मिलरो का भौतिक सत्यापन करते हुए दो राइस मिलों को खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है |
खाद्य विभाग ने दो राइस मिलरो से सैकड़ों टन चावल जप्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है | वहीं खाद विभाग के इस कार्रवाई से मिलरो में हड़कंप मच गया है बता दें कि धान खरीदी के साथ ही अनुबंधित राइस मिलर कस्टम मिलिंग करते हुए उठाए गए धान की एवज में विपणन में चावल जमा करते हैं पर कुछ राइस मिलर लगातार कई आवेदनों चेतावनी के बावजूद भी उठाए गए धान की एवज में चावल जमा नहीं कर रहे |
जिन पर अब खाद्य विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की टीम ने ग्रामीण अंचल की 2 राइस मिलरो से चावल को जप्त किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं |