Indian News : कांगड़ा | बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर और बगलामुखी माता मंदिर पहुंचीं। उन्होंने मां के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी अभिनव शर्मा ने उन्हें गर्भ गृह में विधिवत पूजा अर्चना करवाई। विधिवत पूजा अर्चना के बाद कंगना ने परिसर में मौजूद मंदिरों में दर्शन किए। अभिनेत्री जब ज्वालामुखी पहुंचीं तो उनके साथ फोटो और सेल्फी लेने के लिए श्रद्धालु और स्थानीय लोग उत्साहित नजर आए। कंगना ने बताया कि ज्वालामुखी विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी है और उन्हें यहां दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ। माता ज्वाला का आशीर्वाद प्राप्त किया। कंगना ने जाते-जाते माता जय ज्वाला का जयकारा भी लगाया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मंदिर अधिकारी अनिल कुमार सौंधी ने उन्हें माता की चुनरी और ज्वाला माता की तस्वीर भी भेंट की। कंगना पूरी सिक्योरिटी में ज्वालामुखी पहुंची थीं। कंगना ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा- इस वर्ष भी मैंने अपने जन्मदिन पर मां शक्ति के दर्शन किए। हिमाचल में विश्व प्रसिद्ध बगलामुखी जी के दर्शन करने के बाद परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वाला जी के भी दर्शन किए। इस प्राचीन शक्तिपीठ में मां सती का स्वाधिष्ठान ( जीभा) भाग गिरा था और यहां आदिकाल से ज्योति जल रही है। कोई जल कोई, पदार्थ उस ज्वाला को बुझा नहीं सकता। मैं बचपन में ज्वाला देवी के दर्शन नियमित रूप से करती थीं। आज बहुत सालों बाद माता का बुलावा आया तो सबके सुख और मंगल की कामना की।

Read More >>>> CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के प्रदर्शन से पहले पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा…

You cannot copy content of this page