Indian News : रायपुर। भारत में कोरोना संक्रमण (corona infection)की चौथी लहर (fourth wave)ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया और देश भर में कोरोना (corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वहीं पिछले कुछ महीनों से राजनांदगांव( Rajnandgaon) जिले में लगभग शून्य पर रहने वाला कोरोना का आंकड़ा बीते 1 सप्ताह में फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसको लेकर स्वास्थ्य (Health)अमले के साथ प्रशासन भी अलर्ट(Administration also alert) में है।

देशभर में कोरोनावायरस की चौथी लहर दिखाई देने लगी है और मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राजनांदगांव जिले की बात की जाए तो कुछ महीनों से यहां कोरोनावायरस लगभग शून्य पड़ रहा लेकिन देश में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ राजनांदगांव में भी बीते 1 सप्ताह में कोरोना मरीजों में ईजाफा देखा जा रहा है। बीते बुधवार को राजनांदगांव में 6 कोरोना मरीज की पहचान हुई थी। जिसके बाद राजनांदगांव शहर में ही कोरोनावायरस के 9 एक्टिव मरीज हो गए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख कर स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन भी अलर्ट में है और अस्पतालों में व्यापक तैयारी की गई है। कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर राजनांदगांव कलेक्टर ने कहा कि कोरोना की सभी लहरों के लिए हम तैयार हैं, लेकिन सावधानी में ही सुरक्षा है। उन्होंने सभी से कोरोना के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने कहां है और टीकाकरण से बचे बाकी लोगों से भी अपना टीकाकरण करवाने की अपील की है, ताकि कोरोना की इस चौथी लहर के संक्रमण से बचा जा सके।




कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य अमला चिंतित दिखाई दे रहा है। तो वहीं लोगों में एक बार फिर लापरवाही देखी जा रही है। सरकार के द्वारा कोरोनावायरस से बचने प्रोटोकाल का पालन करने जारी दिशानिर्देश का पालन होता नजर नहीं आ रहा है। भीड़ वाले क्षेत्रों में भी लोग बिना मास्क लगाएं घूम रहे हैं, वहीं अपना टीकाकरण कराने को लेकर भी रुचि नहीं दिखाई जा रही है, इसके अलावा सर्दी , खांसी , बुखार जैसी स्थिति पर मरीज कोरोना जांच कराने से बच रहे हैं और सामान्य दवाई से अपने इलाज में जुटे हुए हैं, जो राजनांदगांव जिले में एक बार फिर कोरोना के फैलने की वजह बन सकती है। ऐसे लोगों से शासन, प्रशासन ने अपील की है कि जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराएं और सर्दी खांसी बुखार जैसी स्थिति पर कोरोना जांच कराएं, वहीं घर से निकालने पर मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी पालन करें।

You cannot copy content of this page