Indian News : इछावर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने अंतरराज्यीय मानव तस्कर गिरोह के सदस्यों के घराें पर बुलडोजर चलाया है। इस कार्रवाई को पुलिस, राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम ने अंजाम दिया है। यह मामला कार्रवाई इछावर थाना क्षेत्र के बावड़िया गोसाई गांव का है। दरअसल, बीते दिनों ने डूंडलावा गांव से आरोपियों ने 7 साल की बच्ची का अपहरण किया था और उसे बेचने के फिराक में थे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पुलिस ने शिवपुरी जिले के ग्राम मायापुर में नाबालिग बच्ची को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर और नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने धरमराज पिता सरविन कजर, शाहरुख पिता अकबर, दयाराम पिता हरिशंकर, इकरा पति शाहरुख और मागीबाई पति राहुल कजच को गिरफ्तार किया था | इस मामले में आज प्रशासन ने आरोपियों के घर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा |

Read More >>>> 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, वजह जान कर आप भी रहे जाएगे हैरान…..

You cannot copy content of this page