Indian News : भीलवाड़ा | भीलवाड़ा जिले में चल रहे अवैध खनन ,निर्गमन के विरूद्ध अभियान के तहत कुल 3 मामले बनाकर 7 वाहन जब्त किये गये। जिनमे 1 ट्रेक्टर-ट्रॉली एवं 1 डम्पर अवैध निर्गमन के दौरान गंगापुर पुलिस थाने द्वारा जब्त किये गए । बिजौलिया के केर खेडा क्षेत्र में खनिज सेण्डस्टोन का अवैध खनन करते हुए 1 क्रेन, 1 टैक्टर कम्प्रेशर, 2 मोटरसाईकल, 1 डम्पर जब्त किए गए । अभियान के दौरान 3.61 लाख रूपये की पेनल्टी राशि वसूली की गई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

अभियान के तहत उपखण्ड आसीन्द में अब तक 19 मामले , उपखण्ड भीलवाडा में 20 मामले, उपखण्ड बिजौलिया में 11 मामले, उपखण्ड गंगापुर में 16 मामले, उपखण्ड गुलाबपुरा में 12 मामले, उपखण्ड हम्मीरगढ़ में 10 मामले, उपखण्ड करेड़ा में 03 मामले, उपखण्ड माण्डल में 04 मामले, उपखण्ड रायपुर में 11 मामले एवं उपखण्ड माण्डलगढ़ में 29 मामले बनाये गये है।परिवहन विभाग द्वारा अब तक 44 मामले बनाकर 1.62 लाख रूपये की पेनल्टी राशि वसूली गई है। अभियान के दौरान अब तक कुल 120.14/- लाख रूपये की पेनल्टी राशि वसूली गई है।

Read More >>>> छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक ने कोर्ट में किया सरेंडर…..

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page