Indian News : रायपुर | रायपुर प्रेस क्लब में शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में बिलासपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान को कोल माइंस देने का बहाना करके अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए हसदेव के घने जंगल को उजाड़ने की साजिश की जा रही है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
राजस्थान के 4340 मेगावाट पावर प्लांट, जो हसदेव कोल ब्लॉक से लिंक है, उनकी जरूरत चालू कोयला खदान पीड KB से पूरी हो रही है | इतना ही नहीं अगर पूरी क्षमता के साथ राजस्थान उन्हें चलाए तो भी 15 साल नए कोल माइंस को देने की जरूरत नहीं है | आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान को कोल माइंस देने का बहाना करके अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए उजाड़ने की साजिश की जा रही है | अगर कोल माइंस की जरूरत भी है, तो राजस्थान को मध्यप्रदेश के कोल माइंस को लेना चाहिए | इससे परिवहन का खर्च भी कम होगा | इसे समझते हुए ही आदिवासी विरोध भी कर रहे हैं |
@indiannewsmpcg