Indian News : सूरजपुर | जिले में लव, सेक्स और धोखा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इसमें एक युवक ने एक लड़की से शादी करने के 15 दिनों बाद उसे छोड़कर भाग गया. इस बात की शिकायत लेकर पीड़ित युवती जब थाने पहुंची तो वहां भी उसे मदद नहीं मिली. बल्कि पीड़ित को शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर कटवाए गए. इसके बाद युवती ने आईजी के पास गुहार लगाई. आईजी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ शिकायत तो दर्ज हुई लेकिन 18 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं अब पीड़िता ने पुलिस पर समझौता करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक रामानुजनगर थाना क्षेत्र का में मोबाइल रिपेयर करने वाले एक शख्स ने युवती को फंसाया. आरोपी की दुकान पर लड़की मोबाइल रिपेयर कराने गई थी. इसी दौरान दोनों की नजरें मिलीं और प्यार हो गया. प्यार के साथ मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज हुआ. इसके बाद शुरू हुआ प्रेम मोहब्बत का सिलसिला. आखिरकार प्रेम कहानी शादी तक पहुंच गई. लड़की भी शादी के लिए तैयार हो गई. दोनों ने भागकर शादी की. इसके बाद आरोपी लड़की को अपने साथ घर ले आया, जहां दोनों साथ रहने लगे. परिवार ने भी अपनी रजामंदी शादी में दे दी थी. लेकिन शादी के 15 दिन बाद आरोपी और उसके परिजनों ने लड़की को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया.

पीड़िता रामानुज नगर थाने पहुंची लेकिन वहां पुलिस ने उसे ये बोलकर भगा दिया गया कि घटनास्थल कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र का है, तो वहां जाकर कंप्लेन करे. लेकिन जब पटना थाने में पीड़िता पहुंची तो उसे रामानुजनगर थाने में वापस भेजा जाता है. कई दिनों तक पीड़िता अपने परिजनों के साथ दोनों थाने के चक्कर काटती रही.आखिरकार पीड़िता आईजी के पास पहुंची. इसके बाद पटना थाने में मामला जीरो में दर्ज हुआ और उसे रामानुजनगर थाने भेजा गया. लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

You cannot copy content of this page