Indian News : घरों में बाथरुम के दरवाजे पूरी तरह से पैक्ड होते हैं. लोग आराम से बाथरुम में प्राइवेसी एन्जॉय करते हैं. लेकिन यही अगर आप किसी बड़े मॉल या एयरपोर्ट या बड़े रेलवे स्टेशन का बाथरुम इस्तेमाल करेंगे, तो पाएंगे कि इसके बाथरुम में नीचे की तरफ और ऊपर की तरफ काफी स्पेस छोड़ दिया जाता है. कई बार मन में ख्याल आता है कि कहीं कोई ऊपर या नीचे से झाँक ना ले. लेकिन ये स्पेस एक ख़ास वजह से छोड़ी जाती है. लेकिन किसी ने इस वजह को जानने की कोशिश नहीं की. आज हम आपको इसके पीछे का रीजन बताएंगे.

घरों के टॉयलेट से बिलकुल अलग होता है मॉल या एयरपोर्ट का टॉयलेट. ना सिर्फ इनमें नीचे से इतनी जगह होती है कि कोई आराम से अंदर आ जाए, बल्कि ऊपर के साइड में भी अच्छी-खासी स्पेस छोड़ी जाती है. इस स्पेस की ख़ास वजह होती है, जो ज्यादातर लोगों को नहीं पता. इसके पीछे कई कारण हैं. नीचे की की अलग वजह है जबकि ऊपर की तरफ स्पेस अलग कारणों से छोड़ी जाती है.

नीचे से स्पेस छोड़ने का कारण




इन जगहों में बाथरूम के दरवाजे जमीन से काफी ऊपर उठाकर बनाए जाते हैं. इसकी एक नहीं, कई वजहें हैं. दरअसल, नीचे की तरफ स्पेस छोड़ा जाता है ताकि पानी से लकड़ी खराब ना हो. अगर नीचे दरवाजों में पानी लगेगा तो इससे सीलन में लकड़ी के दरवाजे खराब हो जाएंगे. वहीं एक और वजह भी इसके पीछे है. अगर टॉयलेट के इस्तेमाल के दौरान कसी की तबियत खराब हो जाए, तो दरवाजा लॉक होने के बावजूद उसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता है.

ऊपर से स्पेस की वजह

वहीं स्पेस जो ऊपर से छोड़ी जाती है उसकी अलग वजह है. बाथरूम में हवा का सर्कुलेशन बनाए रखने के लिए ऊपर की तरफ स्पेस रखा जाता है. कई मॉल्स में बाथरुम में स्मोकिंग अलाउ नहीं किया जाता. इसके बावजूद लोग छिपकर ऐसा करते हैं. इन लोगों को पकड़ने के लिए दरवाजे के ऊपर स्पेस छोड़ते हैं. जब कोई बाथरूम में स्मोक करेगा तो ऊपर के स्पेस से धुआं दिख जाने से वो पकड़ा जाएगा. इसके अलावा बच्चों की सेफ्टी के लिए भी ऊपर और नीचे के स्पेस काफी जरुरी होते हैं.

You cannot copy content of this page