Indian News : दिल्ली की एक विशेष अदालत ने सोमवार को NSE की पूर्व चीफ चित्रा रामकृष्णा (Chitra Ramkrishna) को सात दिन के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया. जांच एजेंसी ने चित्रा को रविवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया था. सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने ‘बिजनेस टुडे टीवी’ को बताया कि गिरफ्तारी के बाद रामकृष्णा भगवद गीता की एक प्रति मांगी.
NSE की पूर्व चीफ पर हैं ये आरोप
देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE की पूर्व एमडी और सीईओ पर हिमालय में रहने वाले एक कथित योगी से संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है. सेबी के एक हालिया आदेश में यह बात सामने आई है.
सूत्रों ने बताया है कि शुरुआती पूछताछ के दौरान उन्होंने कुछ भी खास जानकारी नहीं दी. सूत्रों के अनुसार, चित्रा ने एक ‘ Mental Block’ का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें NSE के दौरान के उनके फैसले याद करने में कठिनाई हो रही है.
गिरफ्तारी के बाद मेडिकल चेकअप
चित्रा को गिरफ्तारी के बाद तत्काल मेडिल चेकअप के लिए ले जाया गया. इसके बाद उन्हें सीबीआई हेडक्वार्टर में में लॉकअप में बंद कर दिया गया.
तीन दिन तक हो चुकी है पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने चित्रा से लगातार तीन दिन तक पूछताछ की और उसके आवास की तलाशी ली. सीबीआई ने चित्रा से पूछताछ के दौरान सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (CFSL) के फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट्स की सर्विसेज भी लीं. हालांकि, वह किसी भी सवाल का ठीक तरीके से जवाब देने से लगातार बचती रहीं.
जानिए कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ
स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने सीबीआई और आरोपियों की वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने अपने ऑर्डर में साथ ही कहा कि चित्रा से सीसीटीवी की निगरानी में पूछताछ होगी. कोर्ट ने साथ ही कहा कि चित्रा की मेडिकल जांच हर 14 घंटे पर होगी.
आनंद की कस्टडी बढ़ी
सोमवार को एक स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने NSE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर (GOO) आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramanian) की हिरासत 9 मार्च तक बढ़ा दी. सीबीआई ने उन्हें चेन्नई से गिरफ्तार किया था. आनंद को NSE Co-Location केस में गिरफ्तार किया गया है