Indian News :  महाराष्ट्र के चंद्रपुर में शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक व पेट्रोल टैंकर में भीषण टक्कर हो गई। ट्रक लकड़ियों से भरा था। टक्कर के बाद दोनों की वाहनों में भीषण आग लग  गई। इस हादसे में ट्रक में बैठे 7 लोग और पेट्रोल टैंकर में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर के मुख्य मार्ग पर अजयपुर गांव के पास लकड़ियों से भरी ट्रक का टायर फट गया था। टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गया। इस टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई। टैंकर से पेट्रोल फैलने की कारण आसपास के कई पेड़ जल गए हैं। हादसा शुक्रवार तड़के 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। वहीं फायर ब्रिगेड के वाहनों को पहुचने में देर हो गई। पेट्राल के कारण आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस दौरान 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। वहीं मुख्य सड़क पर हादसा होने के बाद दोनो छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। वहीं आसपास पेड़ों में आग लगने से चारों ओर आग ही आग दिख रही थी।





शवों की हालत ऐसी कि पहचानना भी मुश्किल आग पर काबू पाने के बाद जब दोनों वाहनों को जांचा गया तो कुल 9 शव बरामद हुए। सभी शव इतने ज्यादा जल चुके हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने सभी शवों को क्षतिग्रस्त ट्रकों से निकालकर नजदीकी अस्पताल के मरच्यूरी में रखवा दिया है। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं किया जा सका। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उक्त दोनों वाहन कहां के हैं जिससे कि इनमें सवारों के नाम पता किया जा सके।

You cannot copy content of this page