Indian News : नईदिल्ली । चीन में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को चौकन्ना रहने की हिदायत दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना को लेकर पांच-स्तरीय रणनीति यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड-19 उचित व्यवहार का पालन करने पर ज़ोर दिया। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के फिर से सिर उठाने का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे इंफ्लूएंज़ा-जैसी बीमारी और श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमण की फिर से निगरानी शुरू करें ताकि किसी भी तरह के शुरुआती संकेत नज़रअंदाज़ नहीं हो सकें और कोविड नियंत्रण में रहे।

इंफ्लूएंजा-जैसी बीमारी (आईएलआई) और श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमण (एसएआरआई) के मामलों की जांच सरकार के लिए कोविड प्रबंधन के स्तंभ रहे हैं। बहरहाल, इसकी जांच हाल में रोक दी गई थी, क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले कम आ रहे हैं। निगरानी बढ़ाने के तहत आईएलआई और एसएआरआई से पीड़ित अस्पताल में भर्ती मरीजों की कोविड जांच कराई जाएगी और संक्रमित नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा जाएगा।




केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोविड के स्वरूपों का समय पर पता लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में नमूने आईएनएसएसीओजी नेटवर्क में जमा कराएं। उन्होंने प्रोटोकॉल के अनुसार जांच जारी रखने, सभी सावधानियों का पालन करने और आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को फिर से शुरू करते समय सतर्कता नहीं छोड़ने पर भी जोर दिया।

भूषण ने पत्र में कहा कि अगर मामलों के नए कलस्टर उभर रहे हैं तो प्रभावी निगरानी की जाए और आईएलआई एवं एसएआरआई मामलों की नियमों के तहत जांच की जाए और उनपर नजर रखी जाए ताकि किसी भी तरह के शुरुआती संकेत नज़रअंदाज़ न हों और कोविड संक्रमण का प्रसार नियंत्रण में रहे। उन्होंने कहा कि राज्य मशीनरी को आवश्यक जागरूकता पैदा करनी चाहिए और कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित कराना चाहिए। भूषण ने पत्र में कहा दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ देशों में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी होने के मद्देनजर 16 मार्च को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें राज्यों को नमूनों का जीनोम अनुक्रमण कराने और कोविड की स्थिति की गहन निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई।

चीन में कोरोना के 2,388 नये मामले- चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,388 नये मामले समाने आये है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। राष्ट्रीय आयोग के अनुसार स्थानीय संक्रमण के नये मामलों में जिलिन प्रांत में 1,834, फ़ुज़ियान में 113, ग्वांगडोंग में 74 तथा तियानजिन और शेडोंग में 61-61 मामले दर्ज किए है। उन्होंने बताया कि शेष मामले 16 प्रांतों के क्षेत्रों में दर्ज किए गए, जिनमें शंघाई और लियाओनिंग भी शामिल हैं। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को बाहर से आने वाले लोगों के 73 मामले सामने आए है।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,528 नए मामले सामने आये, 149 और लोगों की मौत- भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,528 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,04,005 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर 29,181 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 149 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,16,281 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 29,181 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,618 की कमी दर्ज की गई है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 4,24,58,543 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.97 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।

कोविड टीकाकरण में 180.97 करोड़ टीके लगे- देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 180.97 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 180 करोड़ 97 लाख 94 हजार 588 कोविड टीके लगाये गये हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो हजार 528 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 29 हजार 181 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.07 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में तीन हजार 997 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 58 हजार 543 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में छह लाख 33 हजार 867 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 78.18 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए गये हैं।

You cannot copy content of this page