Indian News : कनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर इस साल 18 अक्टूबर को दिल्ली में परफॉर्म करेंगे। फैंस उनके शो की टिकट ऑनलाइन (online ) खरीद सकेगें। इसके पहले जस्टिन ने 2017 में इंडिया में अपनी परफॉर्मेंस दी थी।

आपको बता दे वर्ल्ड टूर पर निकले जस्टिन इंडिया के अलावा कई और दूसरे देशों में भी शो करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वो 30 देशों में करीब 125 से भी अधिक शोज करेंगे। सिंगर (singer )का ये अपना ये टूर मई 2022 से मार्च 2023 के बीच पूरा करेंगे।




18 जून को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (stadium ) में होगा

इंडिया में उनका ये कॉन्सर्ट(concert ) 18 जून को दिल्ली(delhi ) के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा। वह इसमें करीब 30 मिनट की परफॉर्मेंस देगें। इसके पहले जस्टिन 2016-17 में वर्ल्ड टूर (tour ) पर निकले थे।

 लिपसिंक (lipsing ) को लेकर हुआ था कॉन्ट्रोवर्सी

जस्टिन बीबर 2017 में जब भारत (india ) आए थे तो वो एक कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए थे। दरअसल, बीबर के शो के टिकट काफी महंगी थी। इसके बाद भी करीब 40 हजार लोगों ने कॉन्सर्ट (concert )की टिकट खरीदी थी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि बीबर ने स्टेज पर गाना गाया ही नहीं, बल्कि उन्होंने बस लिपसिंक किया था। इसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल(troll ) किया था। जिसके बाद वह तुरंत इंडिया छोड़ वापस लौट गए थे। इस कॉन्सर्ट में कई सेलेब्रिटीज भी शामिल हुए थे।

You cannot copy content of this page