Indian News : देश की सबसे बड़ी 2-व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp के चेयरमैन और एमडी पवन मुंजाल के परिसरों पर बुधवार ( wednesday ) सुबह जैसे ही आयकर विभाग ने छापा मारा, कंपनी के शेयरों ( share) में लगातार गिरावट देखी जाने लगी।

कारोबार के अंत में Hero MotoCorp का शेयर बीएसई पर 25.90 रुपये टूटकर बंद हुआ। इस तरह ये 1.07% की गिरावट के साथ 2395.40 रुपये पर रहा। जबकि NSE पर कंपनी के शेयर ( share) का भाव 29.65 रुपये यानी 1.22% गिरकर 2,394 रुपये रहा।

इसलिए मारा छापा




आयकर विभाग ( Income Tax Department )पवन मुंजाल के साथ-साथ कंपनी के कुछ अधिकारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है।मुंजाल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने खातों में बोगस खर्च दिखाए हैं। आईटी ( Income Tax team) टीम को जो संदेहास्पद खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों ( companies)के भी हैं।

बेंगलुरु सहित 9 शहरों में चार्जिंग स्टेशन (charging station) लगाए

हीरो मोटोकॉर्प ने अभी तीन हफ्ते पहले ही देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल के साथ इलेक्ट्रिक टू( electric) व्हीलर्स के लिए चार्जिंग ( charging)इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने के लिए करार किया था. इस करार के तहत दिल्ली, बेंगलुरु सहित 9 शहरों में चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने हैं जिसे पूरे देश में विस्तारित किया जाएगा |

You cannot copy content of this page