Indian News : लखनऊ | सिद्धार्थनगर में तैनात सिपाही ने गोमतीनगर की रहने वाली युवती से फेसबुक पर दोस्ती की। फिर चॉकलेट डे पर होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर दो लाख रुपये भी ऐंठ लिए। बाद में बातचीत बंद कर दी। पीड़िता ने रविवार को गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया है। गोमतीनगर इलाके में रहने वाली एक युवती की वर्ष 2022 में फेसबुक के माध्यम अंबेडकरनगर निवासी यूपी पुलिस के सिपाही मुकेश शर्मा से दोस्ती हुई थी। मुकेश ने खुद को सिद्धार्थनगर के थाना गोल्होर में तैनात बताया था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दोनों के बीच बातचीत होने लगी। चॉकलेट डे पर सात फरवरी 2022 को सिपाही ने युवती को मिलने के लिए गोमतीनगर के एक होटल में बुलाया। आरोप है कि सिपाही ने होटल के कमरे में युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने शादी का झांसा दिया।

Read More >>>> लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल….




इसके बाद दो साल तक आरोपी ने युवती से संबंध बनाए रखे। युवती का आरोप है कि इस दौरान सिपाही ने उससे दो लाख रुपये भी ऐंठ लिए। कुछ दिन पहले आरोपी ने युवती से दूरी बना ली। युवती ने जब आरोपी सिपाही से संपर्क किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी। युवती ने रविवार को गोमतीनगर थाने में सिपाही मुकेश शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है।

Read More >>>> इमरान खान और उनकी पत्नी को सुनाई गई 14 साल जेल की सजा….

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page