Indian News : नई दिल्ली। पंजाब में एक और बड़ी घटना घटने की खबर सामने आ रही है। यहां के कुछ जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्रालय ने पंजाब पुलिस को चेताया है कि अपराधी कुछ आतंकवादियों और बड़े गैंगस्टर्स को जेल से भगाने का प्लान बना रहें है। इसके साथ ही मंत्रालय ने अपने पत्र में बब्बर खालसा इंटरनेशनल का भी उल्लेख किया है।

अपराधियों ने बनाया जेलब्रेक का प्लान

एक न्यूज़ एजेंसी के हवाले से कहा गया कि, गृहमंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने पत्र में कहा है कि वांछित गैंगस्टर-टैरेरिस्ट हरविंदर सिंह रिंदा ने ‘कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकवादियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए’ पंजाब में जेलब्रेक का प्लान बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘संभावित लक्ष्य बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल या लुधियाना जेल हो सकते हैं।’




विदेश में बैठकर यहां हिंसक घटनाओं को अंजाम

कहा जा रहा है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर्स स्थानीय अपराधियों के जरिए कथित तौर पर पंजाब में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहें है। सूत्रों के अनुसार इसमें 14 मार्च को कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह की हत्या, 9 मई को पुलिस इंटेलीजेंस मुख्यालय पर RPG हमला और इसके साथ ही 29 मई को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की घटनाएं भी शामिल है।

दरअसल, MHA की तरफ से पंजाब पुलिस DGP को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि, ‘एक भरोसेमंद इनपुट के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे ऑपरेटिव हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा ने कुछ बड़े गैंगस्टर्स और आतंकियों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पंजाब में आने वाले दिनों में जेलब्रेक का प्लान बनाया है।’ इसके साथ ही बता दें पत्र में कहा गया है कि ‘पंजाब में साथियों के इस्तेमाल के अलावा इस बात की भी आशंका है कि रिंदा अपने प्लान में जिहादी तत्वों को शामिल कर सकता है। संभावित लक्ष्य बठिंडा जेल, फिरोजपुर जेल, अमृतसर जेल या लुधियाना जेल हो सकते हैं।’

You cannot copy content of this page