Indian News : टमाटर, प्याज के बाद अब लहसुन के भाव सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं । रिटेल बाजार में लहसुन की कीमत 300 से 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं । मौसम की मार ने लहसुन का जायका बिगाड़ा है, इस कारण आपूर्ति में गिरावट आई है।
रिपोर्ट के अनुसार देश के अधिकतर इलाकों में लहसुन की कीमतें पिछले 6 हफ्तों में डबल हो गई है । इस समय थोक बाजार में थोक मंडियों में अच्छी क्वालिटी का लहसुन 220-250 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है । जबकि औसत थोक दाम 130-140 रुपए प्रति किलोग्राम है । महाराष्ट्र में अब मुंबई के थोक व्यापारी गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान से लहसुन खरीद रहे हैं । ऐसे में कीमतें और बढ़ने की आशंका है ।
आपूर्ति में बड़ी गिरावट
रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण भारत के राज्यों से लहसुन की आवक काफी कम हो गई है । इनका असर लहसुन की कीमतों पर पड़ा है । कारोबारियों के अनुसार ऊटी और मालापुरम से आपूर्ति में काफी गिरावट आई है, जिससे महंगाई बढ़ गई है । पिछले महीने की तुलना में कीमतें इस सीजन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं । अक्टूबर और नवंबर में बेमौसम बारिश के कारण कई हिस्सों में फसल बर्बाद हो गई । इससे कीमतें बढ़ रही है ।
स्टॉक निचले स्तर पर
इसके अलावा आने वाले समय में अभी लहसुन की कीमतों को लेकर राहत नहीं मिलने वाला है । ईटी की खबर के अनुसार, इसकी एक प्रमुख वजह लहसुन स्टॉक का निचले स्तर पर पहुंचना है । ऐसे में कीमतें और बढ़ सकती हैं । और उसका असर रिटेल और थोक दोनों बाजारों में दिखने लगा है । इसके अलावा केंद्र द्वारा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद प्याज किसानों में नाराजगी बढ़ी है । जिसका असर भी सप्लाई पर दिख रहा है। जिले के थोक बाजारों में नीलामी अनिश्चित काल के लिए रोकने का फैसला किया । नासिक जिला प्याज व्यापारी संघ के अध्यक्ष खंडू देवरे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि सरकार को निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लेने से पूर्व कम से कम एक सप्ताह का ‘अल्टीमेटम’ देना चाहिए था । सभी व्यापारी अब भ्रमित हैं और उन्होंने नीलामी रोकने का फैसला किया है। व्यापार नियमित होने पर वे फिर से नीलामी शुरू करेंगे । किसानों ने शुक्रवार को नासिक में लासलगांव, चंदवाड, नंदगांव, डिंडोरी, येवला, उमराने और अन्य स्थानों की प्याज मंडियों में नीलामी बंद कर दी ।
Read More>>>>संसद में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, कहा…..
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153