Indian News : नई दिल्ली | संसद के विशेष सत्र में आज महिला आरक्षण बिल पर चर्चा हो रही है. लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष द्वारा मिले सहयोग की तारीफ की. लेकिन इसी बीच राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बीच नोंकझोंक हुई. दरअसल, अधीर रंजन बार-बार राजनाथ से चीन के मुद्दे पर बात करने को कह रहे थे. इस पर राजनाथ ने कहा चीन के मुद्दे पर बात करने की पूरी हिम्मत है.
Read More<<Live – New Delhi : संसद के विशेष सत्र का आज चौथा दिन
सदन में राजनाथ सिंह महिला आरक्षण बिल पर अपने विचार रख रहे थे. साथ ही इस बिल का समर्थन करने वाले सभी विपक्षी सांसदों को धन्यवाद दे रहे थे. इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने उन्हें बार-बार टोका. अधीर खड़े हुए और रक्षा मंत्री को बीच में रोकते हुए बोले- चीन पर चर्चा करने की हिम्मत है? एक-दो बार तो राजनाथ ने अधीर की बात को टाल दिया. लेकिन फिर राजनाथ बोले- ‘पूरी हिम्मत है.’
इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ने आश्वसान दिया कि चीन पर चर्चा होगी. लेकिन आपने अपना वादा पूरा नहीं किया. इसके बाद भी अधीर रंजन लगातार राजनाथ से सवाल करते रहे. अन्य सांसदों ने भी सवाल करने शुरू कर दिए. उन्होंने पूछा कि चीन ने हमारी सीमा में कितना कब्जा किया? राजनाथ कुछ समय तक शांत रहे और फिर कहा- हमने सुन ली आपकी बात, अब हमारी भी सुन लो. इतिहास में मत ले जाओ. मैं चर्चा करने को तैयार हूं. मैं सीना चौड़ा करके चर्चा करने के लिए तैयार हूं. इस पर सत्तापक्ष के सांसद टेबल थपथपाने लगे.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153