Indian News : विवेक अग्रिहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को जनता का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स का कुल कलेक्शन 141.25 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही साथ तगड़ी माउथ पब्लिसिटी मिल रही है। फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी कर चुके हैं, ऐसे में अब दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने को तैयार योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर ट्वीट किया है। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में फिल्म की तारीफ की है और उनके इस ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।

सीएम योगी का ट्वीट

दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुखिया बनने को तैयार योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है। इस फोटो में योगी के साथ द कश्मीर फाइल्स की टीम नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है। निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा। ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’




क्या बोले थे पीएम मोदी

याद दिला दें कि सीएम योगी से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की तारीफ कर चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा था, ‘इतनी बड़ी घटना…कोई फ‍िल्म नहीं बना पाया क्योंक‍ि सत्य को दबाने की लगातार कोश‍िश हुई है हमारे देश में। भारत विभाजन… जब हमने 14 अगस्त को एक हॉरर डे के रूप में याद करने के लिए तय किया तो कई लोगों को बड़ी परेशानी हो गई। कैसे भूल सकता है देश…कभी कभी उससे भी सीख मिलती है…भारत विभाजन में ऑथेन्ट‍कि कोई फ‍िल्म नहीं बनी है, और इसल‍िए इन दिनों आपने देखा होगा कश्मीर फाइल्स फ‍िल्म की चर्चा चल रही है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा था, ‘जो लोग हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखला गई है पिछले पांच-छह दिन से और इस फ‍िल्म की, तथ्यों और आर्ट के आधार पर इसकी विवेचना करने के बजाय उसको हतोत्साह‍ित करने की मुह‍िम चला दी है…एक पूरे इको-स‍िस्टम ने।

कोई सत्य उजागर करने का साहस करे, उसे जो सत्य लगा उसने प्रस्तुत करने की कोश‍िश की, लेक‍िन उस सत्य को ना समझने की ना स्वीकारने की तैयारी है, ना ही दुनिया इसे देखे इसकी मंजूरी है, जिस प्रकार का षडयंत्र पिछले पांच-छह दिन से चल रहा है।’

फिल्म के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने आखिर में कहा था, ‘मेरा विषय कोई फ‍िल्म नहीं है। मेरा विषय सत्य को सही स्वरूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है। उसके कई पहलू हो सकते हैं। किसी को एक चीज नजर आती है किसी को दूसरी… जिन्हें लगता है कि ये फ‍िल्म ठीक नहीं है वे अपनी दूसरी फ‍िल्म बनाएं। कौन मना करता है… लेक‍िन उनको हैरानी हो रही है क‍ि जिस सत्य को सालों तक दबाए रखा, उसे तथ्यों के साथ बाहर लाया जा रहा है, और कोई मेहनत कर के ला रहा है, तो उसे ख‍िलाफ पूरी इको-स‍िस्टम लग गई है।’ पीएम मोदी के वीडियो को विवेक अग्निहोत्री ने भी शेयर किया था।

You cannot copy content of this page