Indian News : फिरोजाबाद | उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल हो गया है | फ‍िरोजाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार शिकायत मिलने के बाद SDM सदर कृति राज ने घूंघट पहनकर औचक निरीक्षण करने अस्‍पताल पहुंची | यहां डॉक्टर नदारद मिले और दवाइयां भी एक्सपायर मिली | SDM ने घूंघट में अस्‍पताल पहुंचकर ज‍िस तरह न‍िरीक्षण क‍िया, उससे अस्‍पताल में हड़कंप मच गया | ये वीड‍ियो अब सपा प्रमुख अखि‍लेश यादव शेयर क‍िया है और इसके साथ ही प्रदेश की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और सरकार पर न‍िशाना साधा है |

अखिलेश यादव ने कहा, ‘स्वयं घूंघट में जाकर, उप्र की चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ा परदा उठाकर सच्चाई दिखानेवाली साहसी महिला अधिकारी को संभलकर रहना होगा | नहीं तो इस डॉक्टर-दवाई के बिना चलनेवाली उप्र की बीमारू चिकित्सा व्यवस्था के गोरखधंधे के खुलासे से शर्मसार हुई भाजपा सरकार कहीं ज्ञानवर्धन के बहाने उनको अध्ययन हेतु विदेश ही न भेज दे | सुना है इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य मंत्री जी ‘अस्वस्थ-अवस्था’ में हैं | अब Expiry Date की दवाई से रोगी को ठीक करने की जुमांटी (जुमला+गारंटी) देनेवाली भाजपा सरकार की भी Expiry Date निकट आ गई है | एसडीएम कृति राज ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि वहां पर कुत्ते के काटने पर इंजेक्शन के लिए दस बजे से लोग डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे और डॉक्टर वहां मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से बहुत अफरा-तफरी मची थी | हमें डॉक्टर का व्यवहार भी उचित नहीं मिला | रजिस्टर चेक किया तो कई लोग अस्पताल में नहीं थे, दवाइयां भी एक्सपायरी डेट की मिली | एसडीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई तरह की खामियां मिली, जिसके बाद एसडीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं | इसके साथ ही जिलाधिकारी को इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई है |

Read More >>>> प्रदेश में अब निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी, दबाव डाला तो होगी FIR…..

You cannot copy content of this page