Indian News : देवघर। झारखंड के देवघर के पास त्रिकूट में हुए हादसे के रेस्कू के दौरान हादसा हो गया है। सोमवार शाम को सेना के हेलीकॉप्टर से गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। उक्त शख्स किसी तरह हेलीकाप्टर में चढ़ने का प्रयास कर रहा था लेकिन अंत में वह गहरी खाई में गिर गया।
बता दें रविवार शाम को हुए रोपवे हादसे के बाद सोमवार को सेना के हेलिकॉप्टर की मदद से बचाने का अभियान जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक व्यक्ति को अटकी हुई ट्रॉली से निकाल कर चेतक हेलीकॉप्टर पर लाया जा रहा था। इस दौरान व्यक्ति का हाथ छूट गया। इससे व्यक्ति नीचे खाई में जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि त्रिकूट पर तीन ट्रॉलियों में 12 लोग फंसे हैं। 24 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हुए इन लोगों तक भोजन-पानी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस हादसे में अब तक 38 लोगों को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि अब भी कई लोग फंसे हुए हैं। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
वायुसेना और NDRF के जवानों ने संभाली कमान
त्रिकूट पर फंसे लोगों को निकलाने के लिए वायुसेना और NDRF के जवानों ने कमान संभाल रखी है। काफी तेजी से लोगों को 2000 फीट की ऊंचाई पर फंसी ट्रॉलियों से निकाला जा रहा है। बता दें कि रविवार को रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक रोपवे पर सवार होकर रोमांच का आनंद ले रहे थे। तभी तार टूटा और यह हादसा हो गया।